Advertisement

रेलवे की शिकायत के सिलसिले में पवन रूईया गिरफ्तार

रेलवे द्वारा पिछले महीने चोरी की शिकायत के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने रूईया समूह के अध्यक्ष पवन रूईया को आज नयी दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।
रेलवे की शिकायत के सिलसिले में पवन रूईया गिरफ्तार

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूईया को राष्ट्रीय राजधानी के सुंदर नगर इलाके में स्थित उनके आवास से आज सुबह गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि रूईया को रेल मंत्रालय की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। रेलवे ने शिकायत की थी कि महानगर के दमदम में जेसफ फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रूपये का इसका माल चोरी हो गया।

अधिकारी ने बताया कि उन पर भादंसं की धारा 420 (ठगी), 406 (आपराधिक विश्वासभंजन के लिए दंड) और 409 (लोकसेवक या बैंकर या व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासभंजन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रेलवे ने जांच में दमदम स्थित फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रूपये मूल्य के कई उपकरण और कोच गायब पाए जिसके बाद दमदम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दमदम के जेसफ फैक्टरी में चोरी के मामले में जांच को लेकर सीआईडी ने रूईया को चार बार तलब किया था। फैक्टरी में 17 अक्तूबर को आग भी लगी थी।

फैक्टरी परिसर में चोरी की जांच के लिए सीआईडी ने विशेष जांच टीम का गठन किया था।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad