Advertisement

प्रगतिशील विचारक प्रो. कलबुर्गी की हत्या

प्रसिद्ध विचारक और इतिहासकार प्रो. एमएम कलबुर्गी की अज्ञात बंदूकधारियों ने धारवाड़ में उनके घर पर गोलीमार हत्‍या कर दी। अंधविश्‍वास विरोधी और धार्मिक टिप्‍पणियों की वजह से वह लगातार कट्टरपंथी संगठनों के निशाने पर थे।
प्रगतिशील विचारक प्रो. कलबुर्गी की हत्या

प्रगतिशील विचारक और कर्नाटक में हम्पी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर एमएम कलबुर्गी की अाज सुबह कल्याणनगर स्थित उनके आवास पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कलबुर्गी भी वर्ष 2013 में मारे गए नरेंद्र दाभोलकर की तरह लंबे अरसे से धार्मिक आडंबर अौर अंधविश्‍वास का विरोध कर रहे थे। 

धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर रवींद्र प्रसाद ने कहा, डॉ कलबुर्गी की सुबह 8:40 बजे धारवाड़ के कल्याणनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रसाद ने बताया कि 77 साल के कलबुर्गी ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, हमलावरों ने उनकी आंखों के बीच में गोली दाग दी। गोली मारने के बाद हत्‍यारा बड़े आराम से एक बाइक पर बैठकर भाग गया। कलबुर्गी को तुरंत नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह पूछे जाने पर कि उन्हें कितनी गोलियां लगीं और हमले के पीछे कौन थे, पुलिस ने कहा कि अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 


कलबुर्गी एक जाने-माने विद्वान और शोधकर्ता थे, जो धार्मिक, सामाजिक और अन्य मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों के लिए कई बार विवादों में रहे। बजरंग दल, विश्‍व हिंदू परिषद और श्री राम सेना जैसे हिंदूवादी संगठन प्रो. कलबुर्गी के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें केंद्रीय और राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका था। धमकियों के मद्देनजर उन्‍हें पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों को तीन महीने उनके अनुरोध पर ही हटाया गया था। 

 

- एजेंसी इनपुट 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad