Advertisement

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित, गायत्री टॉपर

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों से बाजी मारी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम सोमवार दोपहर 12 बजे घोषित हो गए हैं।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड  के परिणाम घोषित, गायत्री टॉपर

परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 87.56 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.77 दर्ज किया गया। सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2015 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहा। 2014 में 12वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.70 दर्ज किया गया था। इस साल तिरूवनंतपुरम क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे बेहतर रहा जो कि 95.41 दर्ज किया गया।

दिल्‍ली के साकेत स्थित न्यू ग्रीनफील्ड स्कूल की छात्रा एम गायत्री ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। गायत्री को 500 अंकों में से 496 अंक हासिल हुए हैं। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 1040368 छात्र बैठे थे जो पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वट के जरिये छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने टि्वट में छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

रिजल्‍ट की जानकारी छात्र 24300699 (दिल्ली) और 011-24300699 (देश के अन्य हिस्से) पर डायल कर इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से भी परिणाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। एमटीएनएल के ग्राहक 28127030 (दिल्ली) और 011-28127030 (अन्य हिस्से) पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र कुछ मोबाइल ऑपरेटर की एसएमएस सेवाओं का उपयोग कर भी अपने अंक जान सकते हैं। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad