Advertisement

फेमा उल्लंघन मामले में चिदंबरम के बेटे को ईडी का नोटिस

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम को ईडी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। इन्हें फेमा के तहत 2262 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का नोटिस मिला है।
फेमा उल्लंघन मामले में चिदंबरम के बेटे को ईडी का नोटिस

बता दें कि इससे पहले उनपर राजस्थान 108 एम्बूलेंस की खरीद में गड़बड़ी का भी मामला चल रहा है। ईडी ने कार्ति चिदंबरम के अलावा चेन्नई की एक फार्मा कंपनी को भी 2262 करोड़ रुपए के FEMA उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है।

इससे पहले राजस्थान में 108 एम्बूलेंस घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय ने जिकजा हैल्थेकयर लि. की करीब 12 करोड़ की सम्पत्ति को सलंग्न किया है। केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती और पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट की दिक्कतें बढ़ सकती है।

वहीं राजस्थान के एंबुलेंस खरीद के मामले में भी ईडी को कुछ गड़बड़ियां मिली थीं। जिसमें सीबीआई ने कहा था कि जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उन सभी को धोखेबाजी और जालसाजी में लिप्तता के संकेत हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad