Advertisement

आॅस्‍कर नामांकन में 'द रेवनेंट', 'मैड मैक्स' की धूम

लियोनार्डो डिकैप्रियो अभिनीत फिल्म 'द रेवनेंट' को 88वें आॅस्कर पुरस्कारों के लिए सवश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकन मिला है जबकि इस दौड़ में 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' ने दस श्रेणियों में नामांकन हासिल किए हैं।
आॅस्‍कर नामांकन में 'द रेवनेंट', 'मैड मैक्स' की धूम

'मैड मैक्स' को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में नामांंकन मिला है जबकि इस श्रेणी में नामांकित दूसरी फिल्मों में 'ब्रिज आॅफ स्पाइज', 'ब्रुकलिन', 'द मार्शियन', 'रूम', 'बिग शाॅर्ट' और 'स्पाॅटलाइट' शामिल हैं। 'द मार्शियन' सात श्रेणियों में नामांकित है जबकि 'कैरल' और 'स्पाॅटलाइट' छह-छह श्रेणियों में नामांकित हैं। आज ऑस्‍कर पुरस्‍कारों के नामांकनों की घोषणा की गई है। 

'द रेवनेंट' के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को सवश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में जबकि फिल्‍म के निर्देशक और पिछले साल 'द बर्डमैन' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितू एक बार फिर पुरस्कार की दौड़ में हैं। 'द रेवनेंट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अलावा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, छायांकन, साउंड एडिटिंग, काॅस्ट्यूम डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, फिल्म एडिटिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, विजुअल इफेक्ट्स और मेक अप एवं स्टाइलिंग श्रेणियों में नामांकन मिला है।

डिकैप्रियो के अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वर्ग में पिछले साल के विजेता एडी रेडमायन (द डैनिश गर्ल), माइकल फासबेंडर (स्टीव जाॅब्स), मैट डेमन (द मार्शियन) और ब्रायन क्रैंनस्‍टन (टंबो) शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में दो बार की आॅस्कर विजेता केट ब्लैंकेट (कैरल), ब्री लारसन (रूम), जेनिफर लारेंस (जाॅय), शार्लोट रैंपलिंग (45 इयर्स) और सरसी रोनन (ब्रुकलिन) शामिल हैं।

भारतीय अमेरिकी फिल्मकार संजय पटेल की फिल्‍म 'संजेज सुपर टीम' सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शाॅर्ट फिल्म श्रेणी में नामांकित हुई है। भारतीय अमेरिकी फिल्मकार आसिफ कपाडि़या द्वारा निर्देशित दिवंगत गायिका एेमी वाइनहाउस के जीवन पर आधारित डाॅक्यूमेंट्री 'एेमी' को सर्वश्रेष्ठ डाॅक्यूमेंटी फीचर की दौड़ में जगह मिली है। 'इनसाइड आउट' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म श्रेणी और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा की श्रेणी में नामांकन मिला है।

88वां आॅस्कर पुरस्कार समारोह 28 फरवरी को आयोजित होगा।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad