Advertisement

मोदी को मिली मनीषा से तारीफ

हमारा पड़ोसी देश नेपाल भूकंप की त्रासदी झेल रहा है। इस कठिन वक्त में भारत ने न सिर्फ मदद के हाथ बढ़ाए हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद का वादा भी किया है। इसी मदद से अभिभूत बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोईराला ने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। नेपाल की रहने वाली मनीषा बॉलीवुड में अभी भी अपनी फिल्मो - 1947 अ लव स्टोरी, सौदागर और लज्जा के लिए जानी जाती हैं।
मोदी को मिली मनीषा से तारीफ

बॉलीवुड अदाकार मनीषा कोईराला अपने देश नेपाल में आए भूकंप से बहुत दुखी है। टेलीविजन पर नुकसान की तस्वीरें देखते हुए वह रो पड़ीं। बाद में उन्होंने कहा, ‘चारों ओर हुए जान-माल के नुकसान को देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं।

भूकंप की तबाही झेल रहे नेपाल को भारत से बड़ा सहारा मिला है। इसी सहारे के लिए मनीषा कोईराला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम कर तारीफ की है। मोदी ने नेपाल के लिए जो मदद का हाथ बढ़ाया है इसकी वजह से वहां राहत कार्यों में तेजी आई है और नेपाल वासियों ने भी माना है कि भारत उनका सबसे बड़ा हमदर्द बन कर उभरा है।

मनीषा कोईराला के दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोईराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। मनीषा ने अपने फेसबुक संदेश में लिखा, ‘भारत सरकार की तरफ से सहायता के लिए मेरी ओर से हार्दिक धन्यवाद, ऐसे वक्त में उनकी फौरन और प्रभावी मदद हमारी यादों में हमेशा रहेगी, प्रधानमंत्री मोदी आपको धन्यवाद।'

मोदी की टोपी में अब बॉलीवुड की तारीफ की कलगी भी लग गई है। हालांकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने मोदी का समर्थन किया है पर मनीषा की तारीफ बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभाव डालेगी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad