Advertisement

फंसे कर्ज की मार, पीएनबी का मुनाफा 93% गिरा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 93.41 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 51.01 करोड़ रुपये रह गया। फंसे कर्ज (एनपीए) के एवज में ज्यादा प्रावधान किये जाने से बैंक का मुनाफा कम हुआ है।
फंसे कर्ज की मार, पीएनबी का मुनाफा 93% गिरा

परिसंपत्ति के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने 2014-15 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 774.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 7.64 प्रतिशत बढ़कर 13,891.2 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,904.85 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का सकल एनपीए उसके कुल कर्ज के मुकाबले बढ़कर 8.47 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.97 प्रतिशत रहा था।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध एनपीए बढ़कर 5.86 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 3.82 प्रतिशत था। इस दौरान आयकर को छोड़कर अन्य के लिए तीसरी तिमाही के दौरान 3,775.53 करोड़ रपये का प्रावधान किया गया जबकि पिछले साल इसी दौरान 1,467.77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement