Advertisement

कार, क्रेडिट कार्ड वालों से छिन सकती है एलपीजी सब्सिडी

अभी तक जनता से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील करने वाली मोदी सरकार जल्‍द ही आबादी के एक बड़े वर्ग को इससे वंचित कर सकती है। सालाना 10 लाख रुपये से ज्‍यादा कमाई करने वाले लोगों के अलावा लग्जरी कार और क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्‍तेमाल करने वालों को भी एलपीजी सब्सिडी से हाथ छोना पड़ सकता है।
कार, क्रेडिट कार्ड वालों से छिन सकती है एलपीजी सब्सिडी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आबादी के एक बड़े वर्ग को एलपीजी सब्सिडी के दायरे से बाहर रखने की योजना बनाई जा रही है। इस सिलसिले में मंत्रालय ने एलपीजी सब्सिडी खत्‍म करने के लिए कई मानदंड तय किए हैं। इसके तहत सालाना आमदनी 10 लाख रुपये से ज़्यादा आमदनी वाले परिवारों की सब्सिडी ख़त्म करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा लग्जरी कारों और क्रेडिट कार्ड के जरिए सालाना 3 लाख रुपये की खरीदारी करने वाले लोगों से भी सब्सिडी वापस ली जा सकती है। इसके अलावा और भी कई पैमाने तय किए जा सकते हैं। फिलहाल पेट्रोलियम मंत्रालय विभिन्‍न पक्षों से विचार-विमर्श कर इस योजना को अंतिम रूप देने में जुटा है। 

इस समय देश में करीब 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्‍ता हैं। केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई एलपीजी सब्स‍िडी वापस करने की मुहिम के तहत अभी तक करीब 50 लाख लोग अपनी सब्सि‍डी छोड़ चुके है। सरकारी खजाने पर सब्स‍‍िडी का बोझ कम करने के लिए मंत्रालय करीब एक करोड़ लोगों को सब्सिडी के दायरे से बाहर करने की योजना बना रहा है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad