Advertisement

समाज में हिंसा, कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं: नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के प्रमुख सत्य नडेला ने अमेरिका में हाल ही में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मार कर हत्या किए जाने की घटना की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की हिंसा और कट्टरपन के लिए कोई जगह नहीं है।
समाज में हिंसा, कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं: नडेला

नडेला ने आज ट्वीट किया, इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा और कट्टरता के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है, कंसास में हुई गोलीबारी की इस घटना में मारे गए व्यक्ति और उसके परिवार के साथ मेरी संवेदना है।

गौरतलब है कि अमेरिका के मिसौरी राज्य के कंसास शहर में बुधवार की रात एक बार में, 32 वर्ष श्रीनिवास कुचिभोटला की एक पूर्व नौसैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा करते हुए वह ‘निकल जाओ मेरे देश से’ और ‘आतंकवादी’ कहते हुए चिल्ला रहा था।

कुचिभोटला यहां ओलाथे में जीपीएस बनाने वाली गारमिन में काम करता था। उसके साथ का भारतीय साथी आलोक मदासानी भी इस गोलीबारी में घायल हो गया। इस घटना में बीच बचाव करने वाला एक तीसरा अमेरिकी व्यक्ति भी घायल हो गया। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad